ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राईवर की मौत

जसवंतनगर,इटावा। बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोकाबली में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब 30 वर्षीय दीपक उर्फ अन्नू पुत्र किशन चंद्र पाल ट्रॉली में ईंट लादकर बद्रीप्रसाद का मकान बनाने के लिए ले जा रहा था।

निरीक्षक बलराम मिश्रा के अनुसार जैसे ही ट्रैक्टर गांव के पास खेतों में पहुंचा खेत की मेड की ऊँचाई अधिक होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट कर ट्रैक्टर उलटा हो गया जिससे दीपक उसके इंजन और स्टेरिंग के बीच दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर दौड़े और शव को निकालने का प्रयास किया। शव की पहचान होते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक दीपक अपने पीछे पत्नी साधना और ढाई वर्षीय बेटे विट्टू को छोड़ गया है। पति की मौत से साधना का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *