संदिग्ध अवस्था में हुई महिला की मौत,शरीर में मिले चोटों के निशान

ऊसराहार,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला हंसे अमथरी में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अबोध दो बच्चों की मां की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया जबकि महिला की संदिग्ध मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
घटना की खबर मिलते ही महिला के मायके वाले घटना स्थल ग्राम नगला हंसे मौके पर पहुंच गए,जिन्होंने महिला की दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पर पहुंची ऊसराहार पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पीड़ित पक्ष की बात सुन शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई का भरोसा देते हुए पोस्टमार्टम कराया है।
भरथना क्षेत्र के ग्राम दीनपुरा खानपुरा निवासी महेश राम ने अपनी बेटी प्रीति कुमारी की शादी विगत वर्ष अप्रैल 2021 में ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम नगला हंसे अमथरी निवासी बृजराज सिंह नवनीत कुमार उर्फ बीटू के साथ सामर्थ से अधिक दान दहेज देकर की थी।
लेकिन शादी में मिले दान दहेज से प्रीति का पति और ससुरालीजन खुश नहीं हुए,और प्रीति से अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते चले आ रहे थे। इस बीच ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर प्रीति दो बच्चों की मां बन गई जिसमें 3 वर्ष की बेटी कु.परी और मात्र 6 माह का एक बेटा मौजूद है।
मृतका के बड़े भाई विमलेश कुमार ने प्रीति के ससुरलीजनो पर दहेज के खातिर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रीति का पति समेत ससुरालीजन उत्पीड़न करते रहे।


मृतका का दुखी बड़ा भाई विमलेश ने बताया कि उसकी बहन प्रीति का दहेजलोभी पति नवनीत उर्फ बीटू अक्सर दहेज में कार न मिलने को लेकर झगड़ा करता रहता था,आज मौका पाकर दहेज लोभियों ने योजना बनाकर प्रीति की हत्या करदी गई
थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है साथ ही पीड़ित पक्ष की बात सुनी गई है तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *