स्कार्पियो ने खड़ी स्कूटी में मारी टक्कर,दुर्घटना में दो डाक सेवकों की मौत एक घायल 

भरथना,इटावा। भरथना तहसील मुख्यालय अन्तर्गत डाक सर्किल के सभी डाक सेवकों ने भरथना डाक निरीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि डाक निरीक्षक दूर-दराज तैनात करीब 180 सभी डाक सेवकों को अकारण और बेवजह आए दिन बैठक के नाम पर बुलाकर डाक सेवकों का मानसिक उत्पीड़न करते हैं,जबकि उक्त अनाधिकृत बैठकों में भाग लेने के लिए उन्हें अपना निर्धारित डाक का कार्य छोड़ कर पूरे पूरे दिन भूँखा प्यासा बैठकों में रहना पड़ता है।
आलइंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ भरथना के अध्यक्ष सुशांत यादव ने बताया कि भरथना डाक निरीक्षक द्वारा डाक सेवकों का मानसिक उत्पीड़न के तहत डाक निरीक्षक अपने सभी डाक सेवक को उसकी तैनाती क्षेत्र से अनाधिकृत क्षेत्र का काम सौंपकर बेवजह परेशान करता है।
गुरुवार को भी सोशल मीडिया वाडसेप ग्रुप में बैठक की सूचना पोस्टर कर निर्धारित समय बुला लिया गया,जिसके तहत भरथना,बकेवर,लखना, इकदिल,बरालोकपुर बसरेहर आदि क्षेत्र के सभी 180 डाक सेवकों को भरथना डाक निरीक्षक कार्यालय भरथना पर बुला लिया गया था,बैठक के समापन उपरान्त अतुल शाक्य शाखा डाकपाल खड़कौली व संगम गौतम बरौली खुर्द बसरेहर,इटावा एक बाइक पर सवार होकर इटावा वापस लौट रहे थे,इसी बीच थाना इकदिल क्षेत्र अन्तर्गत एक स्कॉर्पियो कार की टक्कर से दुर्घटना में अतुल और संगम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दूसरी बाइक पर साथ चल रहे साथी प्रशांत शाखा डाकपाल उक्त दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।
आलइंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ भरथना के अध्यक्ष सुशांत यादव ने सड़क दुर्घटना में दो डाक सेवकों की मौत का आरोप लगाते हुए भरथना डाक निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।
आरोप के दौरान जनवेद, तुषार खोखर,दीपक ठाकुर,निखिल यादव,मंजुल सविता,हिमांशु गौतम,श्याम किशोर दीक्षित,विवेक यादव,कुशाग्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *