इटावा। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इटावा का विद्युत विभाग इस बार सिर्फ तकनीकी उपायों तक सीमित नहीं रहा। गर्मी के कारण बार-बार हो रहे फाल्ट, बढ़ते लोड और उपभोक्ताओं की नाराजगी के बीच अब विभाग ने भगवान की शरण ली है। बुधवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में बिजलीघर परिसर में सुन्दरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते जहां एक तरफ लोड बड़ा है तो वही बिजली चोरी के चलते भी बिजली आपूर्ति में दिक्कत होती है। ऊपर वाले से प्रार्थना है कि गर्मी बहुत है ऐसे में हम सभी के कष्ट दूर हो! कष्ट जब बहुत बढ़ जाता है तब ईश्वर से ही प्रार्थना की जाती है उसी क्रम में हमने और हमारे कर्मचारियों ने बिजली दफ्तर एवं कार्यालय में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन कर ईश्वर से प्रार्थना की ताकि हम सबके कष्ट दूर हो। गौरतलब है कि इटावा में कुल 66,651 विद्युत कनेक्शन धारक हैं, जिनका कुल लोड 177.92 मेगावाट है। गर्मियों में यह मांग 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, जिससे बिजली आपूर्ति प्रणाली पर भारी दबाव पड़ता है। वहीं, बिजली चोरी की घटनाएं भी व्यवस्था को डगमगा देती हैं। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इन दिनों ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं और फाल्ट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कई बार ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए पानी और कूलर का भी इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बावजूद व्यवस्था पूरी तरह सुचारु नहीं हो पा रही। इस आयोजन में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और भीषण गर्मी से राहत की कामना की। अधिकारियों का मानना है कि इस सामूहिक प्रार्थना से ना केवल मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि कार्य क्षमता और एकजुटता भी बढ़ेगी।
गर्मी और ओवरलोड से परेशान विद्युत विभाग ने परिसर में कराया सुंदरकांड पाठ
