जलते गेहूं के ठूंठों कि चिंगारी से गांव में लगी भीषण आग,मां-बेटा व गाय झुलसी

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगूपुर के मजरा ग्राम चलनिया में बीती बुधवार की रात्रि 11 बजे गांव के पास में राजू तोमर के खेत में गेहूं की फसल के अवशेष ठूंठ
जलाए गए थे। इसी बीच अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी आ गई जिसपर गेहूं के जलाए गए अवशेषों की चिंगारी आंधी के झोंके के साथ गांव में आ गई जिससे गांव में भीषण आग लग गई।

गांव में भीषण आग ने एक के बाद एक सात घरों को अपनी चपेट में लेलिया। जिसे देख ग्रामीणों में बुरी तरह अफरा तफरी के साथ हाहाकार मच गया। भीषण आग की लपटों की भयावह स्थिति को देख ग्रामीणों ने सबसे पहले घरों में सो रहे बुजुर्ग महिला पुरुष और बच्चों को खुले खेतों में सुरक्षित पहुंचा कर उनकी जान बचाई। इस अग्निकांड में दो घरों की गृहस्ती समेत कुल सात ग्रामीण किसानों के कूप आदि स्थानों पर रखा भूसा ओपल,गेहूं,झोपड़ियां,छप्पर,लकड़ियां आदि धू-धूकर जलकर स्वाह हो गए और आग की लपटों के बीच 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पानकुंवर पत्नी सोबरन सिंह आग कि चपेट में आने से झुलस गई। जिन्हें बचाते समय उनका 50 वर्षीय बेटा करन सिंह भी मामूली रूप से झुलस गया। वहीं आग की चपेट में आने से करन सिंह की एक दुधारू गाय भी झुलस कर घायल हो गई। गांव में भीषण आग की सूचना पर रात्रि करीब 1 बजे पहुंची फायर बिग्रेड की दो दमकल मशीनों ने पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से करीब चार घंटे में सुबह 3 बजे आग पर बमुश्किल से काबू पाया।

इस बीच किसान मुन्नीसिंह पुत्र स्व.नवाब सिंह का 30 कुंतल भूसा, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह का 12 कुंतल भूसा,श्रीचंद का 35 कुंतल भूसा भरा कूप, संतोष कुमार का 15 कुंतल भूसा, इंद्रसिंह की जलाऊ लकड़ियां और राजेश सिंह पुत्र स्व.छोटे सिंह का सिंचाई वाला इंजन,बिस्तर, दो चारपाइयां,एक तख्त समेत ग्रस्ति का सामान जल कर स्वाह हो गया।

घटना की सूचना पर देर रात्रि में ही पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह को अग्नि पीड़ित करन सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि आगामी माह 20 जून को उसकी बेटी लक्ष्मी की घर में शादी थी। परिजन धीरे-धीरे बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे जिसके लिए घर में रखा रिफाइंड, डालडा घी, 35 कुंतल गेहूं, 15 हजार की नगदी आदि गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। अग्निकांड के बाद गुरुवार की सुबह ग्राम प्रधान अंजू देवी के पति रविकरन सिंह चौहान के साथ राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *