इटावा। जनपद में 21मई को आयी आंधी में मासूम सिद्धू की मौत पर पीड़ित परिवार को विधायक ने दैवीय आपदा राहत कोष से 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। घटना के 24 घंटे बाद ही पीड़ित परिवार को मुआवजा मिला। इटावा जिले के बसरेहर क्षेत्र के आशानंदपुर गांव में बीते बुधवार को आई तेज आंधी के दौरान 8 वर्षीय मासूम सिद्धू की छत से गिरकर दुखद मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर जिला प्रशासन की ओर से दैवीय आपदा राहत मद से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता राशि इटावा सदर से भाजपा विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने पीड़ित परिवार को सौंपी। उन्होंने गांव पहुंचकर सिद्धू के परिजनों से मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव समेत अन्य अधिकारी और नेता मौजूद रहे।गौरतलब है कि बुधवार को आई तेज तूफानी हवाओं के चलते जिले में दो लोगों की मौत हुई थी, जिसमें मासूम सिद्धू और एक महिला शामिल हैं जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बीजेपी की सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जानकारी देते हुए बताया है कि हम आज पीड़ित परिवार के पास शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे हैं। सरकार द्वारा 24 घंटे के अंदर ही दैवीय आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि प्रदान की गई। विधायक भदौरिया ने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करेगी।
तूफान में हुई जनहानि से प्रभावित परिवार को मिली आर्थिक सहायता
