इटावा। जनपद में सोमवार सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में कार सवार सर्राफा कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मैनपुरी निवासी सत्यम वर्मा (30) के रूप में हुई है, जो इटावा से अपने गांव लौट रहा था। घटना चौबिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार सत्यम रविवार रात इटावा शहर के बरहीपुरा स्थित अपने मकान से कार द्वारा गांव लौट रहा था। चोपला के पास कार सीधे डंपर में जा भिड़ी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौबिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और डंपर को थाने भिजवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी,कार सवार की हुई मौके पर मौत
