इटावा। विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे विद्युत स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हो गया है। स्मार्ट मीटर में खामियों को लेकर उपभोक्ताओं के मन कई सवाल है। जिसको लेकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में सोमवार को चोगुर्जी क्षेत्र के व्यापारी नेताओं और स्थानीय नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मनोज गौड़ के कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याएं बिंदुवार तरीके से रखीं और इसका विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों में अनावश्यक वृद्धि हो रही है। जिससे आमजन और व्यापारी वर्ग दोनों परेशान हैं। लोगों ने मांग की कि पुराने मीटर ही बनाए रखें जाएं या वैकल्पिक समाधान निकाला जाए।प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। समस्याओं की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में चोगुर्जी वार्ड की सभासद पूनम पांडे, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, उद्योग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, प्रदेश सचिव (महिला) गुड्डी बाजपेई, राजशेखर तिवारी, आशुतोष दीक्षित, जीतू यादव, देव गुप्ता, अनिकेत श्रीवास्तव, कमलेश पांडे, हर्षित पांडे, मुकेश पांडेय सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
आम नागरिक व्यापारियों ने शुरू किया स्मार्ट मीटर का विरोध
