इटावा। बुलंदशहर के एक युवक लकी पंडित ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भगवान शिव का दर्जा देते हुए हरिद्वार से गंगा जल भरकर 450 किलोमीटर की “मुलायम शिव कावड़” यात्रा पूरी की। 13 जुलाई को शुरू हुई यह यात्रा 10 दिनों में 23 जुलाई को इटावा पहुँची।
लकी पंडित ने इटावा पहुँचकर पहले अखिलेश यादव द्वारा बनवाए जा रहे किधरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद, उन्होंने सैफई स्थित मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जलाभिषेक कर परिक्रमा भी की।
लकी पंडित ने बताया कि उनकी यह कावड़ यात्रा मुलायम सिंह यादव की स्मृति में निकाली गई है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार नेताजी ने उनके कंधे पर हाथ रखा था और आज वह उन्हीं कंधों पर नेताजी मुलायम सिंह यादव की कावड़ लेकर आए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव एक देवतुल्य इंसान थे और उन्हें भगवान ने असहाय लोगों की मदद के लिए भेजा था, जिसके कारण उनके मन में नेताजी के प्रति गहरी आस्था जगी है।यह कांवड़ भी नेता जी को समर्पित कांवड़ है।मुझे बेहद खुशी है भगवान ने इस शुभ कार्य के लिए मुझे चुना है और आज इस शुभ कार्य को पूरा कर रहा हूं और आगे भी में मुलायम शिव कावड़ चढ़ाते रहूंगा।