इटावा – महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सी बी एस ई ईस्ट जोन खो खो क्लस्टर 4 प्रतियोगिता में लगभग 12 जिलों की टीमो ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में संत विवेकानंद की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में एल पी एस कानपुर की टीम को एकतरफा मुकाबले में 14 के मुकाबले 4 प्वाइंट से हराकर पुरुष वर्ग के अंडर 17 आयु वर्ग का गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल सी बी एस ई प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई।
प्रतियोगितांके दौरान संत विवेकानंद की टीम ने अपने पहले मैच में कन्नौज पब्लिक स्कूल, कन्नौज की टीम को 14-4 से हराया, दूसरे मैच में संत विवेकानंद ने बांदा की भगवत प्रसाद एकेडमी को 8-7, 5-2 से हराया।
गोल्ड मेडल जीतने पर संस्था के प्रधानाचार्य निदेशक डॉक्टर आनंद ने विजयी टीम के सदस्यों नितिन कुमार, अखिल कुमार, वीर प्रताप सिंह, अर्जुन यादव, देव प्रताप सिंह, कुशाग्र तौमर, अभिनय, असित, असित कुमार, अंशुल, वंश पांडेय, जैनेंद्र प्रताप सिंह, देवांश, विकांश को मैडल पहनाकर स्वागत किया! साथ ही टीम की कोच डी पी मेम, एवं मैनेजर गोविंद राठौर को प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने पर बधाई दी।
उन्होंने कहां कि टीम की अथक मेहनत एवं निरंतर प्रयास के चलते छात्रों ने गोल्ड जीतकर संस्था का नाम रोशन किया है जिसके लिए सभी खिलाड़ी एवं टीम स्टाफ बधाई के पात्र है! संस्था के चेयरमेन डॉक्टर विवेक यादव ने भी खो खो टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
