इटावा।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज सीतापुर जेल से सपा नेता आजम खान की 23 महीने बाद हुई रिहाई पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आजम खान को सैकड़ों झूठे मामलों में फंसाया गया था।
इटावा में मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा आजम खान का समर्थन किया है और आगे भी करती रहेगी। जब उनसे आजम खान के किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इन बातों को पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया। उन्होंने साफ किया कि आजम खान समाजवादी पार्टी छोड़कर कहीं और नहीं जाएंगे।
