जसवंतनगर,इटावा। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार के निर्देशन व व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन की देखरेख में में आयोजित संकुलीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खो खो एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिता अशोक़ इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें न्याय पंचायत विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्राथमिक स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुकावली एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय अंडावली विजेता रही। उच्च प्राथमिक स्तर खो खो प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों ही वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय जाखन की टीम विजयी घोषित हुई।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मी दौड़ प्रथम स्थान मोहित प्राथमिक विद्यालय निजामपुर
द्वितीय स्थान एडिसन प्राथमिक विद्यालय कोकावली ने प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राशि प्राथमिक विद्यालय कोकावली ने प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मानव व उच्च प्राथमिक बालक वर्ग स्तर 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मंगेश यूपीएस जाखन,द्वितीय स्थान अतुल यूपीएस नसीरपुर ने प्राप्त किया।
