इटावा, उत्तर प्रदेश – दिनांक 23 सितंबर 2025 को इटावा के केंद्रीय कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।
अधिकारियों ने कैदियों की बैरकों, भोजनालय और अस्पताल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय, जेल प्रशासन, पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
