इटावा, 23 सितंबर 2025 – ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ के अंतर्गत आज कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने एक महिला जन-जागरूकता साइकिल रैली निकाली। इसे इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर, जिलाधिकारी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की रैलियां महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
यह रैली जिला कलेक्ट्रेट से शुरू होकर एसएसपी चौराहा और पुलिस लाइन से होते हुए नुमाइश पंडाल पर समाप्त हुई। यह रैली नारी सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का सशक्त संदेश देती है।
