बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली में हाइवे के पास ही खेत में बने एक मकान के अंदर दीवार किनारे रखी सीढ़ी के सबसे ऊपर एक 5 फीट लम्बा खतरनाक कोबरा सांप कहीं से आकर बैठ गया जो ऊपर जीने की ओर जाने का प्रयास कर रहा था तभी किसान शिवम दुबे ने उसे कमरे में रखी चारपाई पर लेटते वक्त देख लिया और डर के मारे कमरे के बाहर ही निकल गए।
शिवम ने बताया कि कमरे में लटके खतरनाक कोबरा को देखकर वे बेहद ही घबरा गए और फिर उन्होंने वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी से उनकी हेल्पलाइन पर मदद मांगी जिसके बाद डॉ.आशीष ने मौके पर पहुंचकर उस खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर सामाजिक वानिकी विभाग इटावा के दिशा निर्देशन में सुरक्षित प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया।

इटावा नगर पालिका परिषद के स्वच्छता,वन्यजीव पर्यावरण एवम आपदा प्रबंधन के ब्रांड एंबेसडर डॉ. आशीष ने बताया कि,यह एक 5 फीट लम्बा खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा है जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम नाजा नाज़ा होता है।
कितना खतरनाक होता है कोबरा ?
कोबरा सांप में बेहद ही खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है जिसके काट लेने के बाद तेज दर्द और सूजन आती है यदि एक घंटे में कोबरा दंश के रोगी को एंटीवेनम नही दिया जाए तो रोगी की दर्दनाक मृत्यु भी हो जाती है।
सांप काटने पर सुरक्षित इलाज को कहां जाएं ?
किसी भी प्रकार के सर्पदंश का सुरक्षित इलाज जिला अस्पताल इटावा के इमरजेंसी वार्ड में कमरा नंबर 3 में और सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में भी उपलब्ध है।
सर्पदंश होने पर क्या करें ?
सर्पदंश होने पर सामाजिक संस्था ओशन द्वारा संचालित जनपद इटावा की नि:शुल्क स्नेक बाइट हेल्पलाइन 7017204213 पर सांप द्वारा काटे गए निशान की एक साफ फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर तत्काल संपर्क कर सकते है।
अनचाहे सर्पदंश से कैसे बचे ?
जनपद सर्पदंश विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी ने सभी जनपद इटावा वासियों से विनम्र अपील की है कि, इस समय चूंकि,बरसात का मौसम चल रहा है और स्नेक बाइट के मामले भी सामने आ रहे है अतः कृपया कभी भी कैसा भी सर्पदंश होने पर बिलकुल भी न घबराएं क्यों कि कोबरा करैत को छोड़कर लगभग सभी सर्प विषहीन ही होते है।
फिर भी कृपया रात में घर के दरवाजों के नीचे की जगह में कोई कपड़ा या बोरी लगाकर ही सोएं घर की खिड़कियां बंद रखे या उनपर महीन जालियां लगवा लें साथ ही सोते समय अपना बिस्तर तकिया चेक कर के सोएं कहीं भी अंधेरे में जाने से बचें घर के बाहर रखे जूते देखकर ही पहने,रात को बाहर या किसी छत पर सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तभी आप सर्पदंश से बच सकते है।
