राष्ट्रीय बालिका दिवस: एकेडमी की छात्राओं ने किया नाम रोशन

भरथना,इटावा। भरथना की सीबीएसई शिक्षण संस्था होली प्वाइण्ट एकेडमी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने एवं विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि लॉ मिलिटेयर एकेड़मी कानपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. अरूण शुक्ला ने विद्यालय निदेशक डा.प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व प्रधानाचार्य डा. आरके पाण्डेय के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। तदुपरान्त कक्षा-8 की छात्रा काजल को राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप, कक्षा-8 की सुरभि बाजपेई को जिला स्तरीय चित्रकारी, कक्षा-11 की अनुष्का को इटावा प्रदर्शनी में बेहतरीन मॉडल,महक माधवानी को बेहतर एकेडमिक,जया को हर क्षेत्र में चुनौतियाँ स्वीकार करने,कक्षा-10 की शालू तिवारी को हिन्दी ओलम्पियाड में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने,श्रेया शर्मा व शिक्षा चौहान को अच्छे अनुशासन,राधा,ईशिका, जुही को विद्यालय में बेस्ट गवर्निंग के लिए प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गौरव वर्मा,अरूण मोटवानी,अमित श्रीवास्तव,अश्वनी गुप्ता, आनन्द तिवारी,मनोज त्रिपाठी,दीपेन्द्र कुमार, राहुल प्रजापति,दीपक सिंह चौहान,निशी पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *