इटावा। इटावा उच्च न्यायालय के निर्देश पर इटावा में विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी के पद पर कार्यरत राम चन्द्र यादव को जिला जज एम ए सीटी इटावा के पद तैनात किया गया है इसके अलावाअपर जिला जज प्रथम एहसान हुसैन को इटावा से जनपद मेरठ में जिला जज एम ए सीटी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
एम ए सीटी जिला जज राम चन्द्र यादव ने अपना पदभार ग्रहण कर समस्त बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं के साथ बैठक समस्याओं की जानकारी ली और सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता ज़ुबैर तैमूरी,धर्मेन्द्र बसंल,राहुल शाक्य,राजीव चौधरी,रमेश तिवारी,वीरपाल सिंह, सचिन बंसल,अनिल वर्मा, अमित भदौरिया एवं शिवमंगल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।