इटावा। जनपद में उक्त फैसला आने के बाद पूरे जिले में मामला चर्चा का विषय बना हुआ।इटावा वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी सिंह एडवोकेट ने आज अपनी विशेष दलीलों के चलते अपर जिला जज कोर्ट संख्या 8 इटावा में विचारणीन मुकदमा में आरोपित सरताज मंसूरी को आज दोषमुक्त कराया है ।उक्त मुकदमा थाना बकेवर में धारा 323,506,336,308 आईपीसी राज्य बनाम सरताज मंसूरी के नाम दर्ज हुआ था जिसमें दलीलों के बाद अपर जिला जज ने उक्त अधिवक्ता श्री सिंह की विशेष पैरवी एवं राज्य द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों को झूठा साबित करते हुए उक्त आरोपी को न्याय दिलाया है ।उक्त मुकदमे में दोष मुक्त होने के बाद कचहरी इटावा में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी सिंह ने सैकड़ों केसों में अपनी दलीलों पैरवी के चलते अपने मुवक्किल को न्याय दिलाने में सफल रहे हैं।इसी कारण इटावा सहित अन्य जनपदों में अधिवक्ता अश्विनी सिंह के चर्चित माने जाते है।वह अपने मुवक्किल से बड़े सरलता और शांति पूर्वक तरीके से पेश आते हैं।
अधिवक्ता अश्विनी सिंह बेहद सरल स्वभाव के हैं तथा अपने अधिवक्ता साथियों में सर्वप्रिय माने जाते हैं उनके स्वभाव के कारण सीनियर अधिवक्ता भी उन्हें पसंद करते हैं।