नादिया गैंग के सदस्य ने फायरिंग कर फैलाई क्षेत्र में दहशत दंपति पीटकर किया घायल

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम गंसरा में बीती रविवार की शाम करीब 7 बजे कभी चम्बल की वादियों में रहे कुख्यात डकैत नादिया गैंग के एक नामजद सदस्य समेत आधा दर्जन दबंगों ने गांव के ही दो दंपतियों को लाठी डंडों और बन्दूक की बटों से पीट-पीटकर उस समय बुरी तरह घायल कर दिया,और बन्दूक से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी,जब प्लॉट स्वामी परिवार ने दबंगों द्वारा जबरन किए गए उनके प्लॉट से अवैध कब्जा छोड़ने और हटाने का प्रयास किया गया।
जिससे खिसियाए कभी चम्बल की वादियों में रहे कुख्यात डकैत नादिया गैंग के एक नामजद सदस्य समेत आधा दर्जन दबंगों ने प्लॉट स्वामी दंपति लल्लन 30 बर्ष पुत्र स्व.ख्याली राम उसकी पत्नी रजनी कुमारी 28 बर्ष निवासीगण ग्राम गंसरा थाना भरथना को लाठी-डंडों,लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया,घटना को देख पड़ोसी दंपति जयचंद 38 बर्ष और उसकी पत्नी कमलेश कुमारी 35 बर्ष और परिवारिक भतीजा करन सिंह 35 बर्ष पुत्र स्व. शोभरन सिंह जब पीट रहे पड़ोसी दंपति को बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी-डंडों,लात-घूंसो से पीट डाला।
गांव में अवैध कब्जा करने के उद्वेश्य से दबंगों द्वारा दो दंपतियों की की जा रही जमकर मारपीट में कोई अन्य ग्रामीण बचाव या विरोध करने ना पहुंचे जिसके लिए कुख्यात डकैत के नामजद सदस्य रहे दबंग ने अपने घर से बन्दूक निकाल कर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला थी,और पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी हमलावर सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर मौके से भाग जाने में सफल हो गए।
गांव में जबरन अवैध कब्जा को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई जिसने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया और घटना की जांच कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
प्लॉट स्वामी लल्लन ने पुलिस को बताया कि पूर्व में उसे ग्राम पंचायत की भूमि पर एक प्लॉट आवंटित हुआ था जिसके अभिलेख उसके पास मौजूद हैं साथ ही प्लॉट पर उसका वर्षों से कब्जा चला आ रहा है,बीते कुछ समय से गांव के नामजद दबंग ने उसके प्लॉट पर बिठा रखकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसको रोकने की कोशिश की गई तब उपरोक्त सभी नामजदों ने एक राय होकर उनके साथ मारपीट की गई और गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई। नामजद कुख्यात डकैत नादिया गैंग का सदस्य रहा है जिसके कारण ग्रामीण उसका विरोध करने से कतराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *