इटावा। सदर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शनिवार को पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के विकास और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शहर की सड़कों को रोशन करने के लिए पारित हुआ। इसके तहत दो हजार से अधिक फैंसी लाइटें खरीदी जाएंगी। इसके साथ ही टैक्सी मंदिर से यमुना पुल तक रोड डिवाइडर पर सेफ्टी ग्रिल लगाने और प्रमुख सड़कों पर भी फैंसी लाइटें लगाने की योजना पर मुहर लगी। शहर में जल संकट से निपटने के लिए स्टील के टैंकर खरीदने तथा वाटर कूलरों की मरम्मत और नई सामग्री की खरीद का प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अलावा, कई सभासदों ने अपने वार्डों की समस्याएं उठाते हुए नालों की सफाई, मरम्मत और निर्माण कार्य को बरसात से पहले पूरा करने की मांग की। इस पर अधिशासी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। बैठक के दौरान अकालगंज वार्ड के सभासद शरद बाजपेई ने विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी का मुद्दा उठाया और कुटेशन प्रणाली के दुरुपयोग पर सवाल किए। उन्होंने पालिका में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वहीं, ऊसरा अड्डा के सभासद ने चेयरमैन ज्योति गुप्ता से उनके वार्ड और नाम की जानकारी मांगी, जिस पर चेयरमैन उनका नाम तो बता सकीं, लेकिन वार्ड का नाम नहीं बता पाई। बैठक में शामिल अधिकांश सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में सड़क, नाली, लाइट और पानी से जुड़े समाधान हेतु प्रस्ताव रखे। पालिका अधिकारी और कर्मचारी भी बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।