इटावा। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के प्रशासनिक अधिकारी किशोर यादव (47) की शुक्रवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगर आईटीआई में रहने वाले किशोर को घर पर अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किशोर यादव अपने पीछे पत्नी शशि यादव, दो बेटियां और एक बेटे का परिवार छोड़ गए हैं। उनके चचेरे भाई मंगेश के अनुसार, किशोर अपने कार्य के प्रति अत्यंत ईमानदार और समर्पित थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है। पत्नी और बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण की पुष्टि होगी। किशोर यादव की असामयिक मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि उनके सहकर्मी और परिचित भी शोक में डूबे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से लोग परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारी की हार्ट अटैक से हुई मौत
