भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली परिसर में जनवरी माह के चतुर्थ शनिवार को भरथना तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित पाँच फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की गुहार लगायी। जिसके सम्बन्ध में तहसीलदार श्री सिंह ने सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपालों को उक्त प्रार्थना पत्र सौंपकर स्थलीय निरीक्षण के साथ समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर आज शनिवार को एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। थाना दिवस के दौरान भरथना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर आर्मदन सिंह,एसएसआई जयसिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित राजस्व निरीक्षक व पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पांच फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार, मौके पर नहीं हुआ कोई निस्तारण
