भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सरावा में बीती कई दिनों से अलग अलग स्थानों पर चार राजकीय पक्षी सारस अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना से वन विभाग में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन दरोगा सुधीर कुमार मय वन रक्षकों के साथ घटना स्थल पहुंच गए जिन्हें ने ग्रामीण किसानों की निशानदेही पर दो मृत और दो घायल अवस्था कुल चार राजकीय पक्षी सारसों को अपनी अभिरक्षा में लेकर तहसील ताखा स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दो राजकीय पक्षी सारस को मृत घोषित कर दिया,जबकि दो सरसों का इलाज कर उनके सुरक्षित प्राकृति क्षेत्र वन बिहार में उड़ा दिया।
घटना स्थल क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि कृषक अपनी फसले अन्ना गौवंश और जंगली जानवरों बचाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है लेकिन उनकी फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं।
ग्रामीणों की मानें तो किसी कृषक ने जंगली जानवरों से बचाने के लिए अपनी फसल में किसी कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया होगा,जिसका दाना चुनने से राजकीय पक्षी सारस पहले अचेत हुए होंगे जिनपर जंगली कुत्तों ने हमला कर दो पक्षियों को घायल कर दिया। जबकि अधिक मात्रा में जहरीला दाना खाने से दो सारसों की मृत्यु हो गई।
मृत दोनों सरसों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने राजकीय पक्षी सारसों का राजकीय सम्मान की साथ अंतिम संस्कार किया है।