इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में 25 जनवरी 2025 को मतदाता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव, जो सीबीएसई डीटीसी भी हैं, ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अधिकार को समझने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान, डॉ. यादव ने बच्चों को मतदाता शपथ दिलवाई, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया कि वे भविष्य में अपने मताधिकार का सही उपयोग करेंगे। इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व, लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और मताधिकार के उपयोग के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन भी उपस्थित रहे।
विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।