चुप्पी तोड़ो ’खुल कर बोलो’ मासिक धर्म कार्यशाला आयोजित

इटावा। समारंभा फाउंडेशन एवं एच एन इंटर कॉलेज इटावा के सामूहिक प्रयास से कॉलेज के प्रांगण में बच्चियों के लिए चुप्पी तोड़ो ’खुल कर बोलो’ मासिक धर्म कार्यशाला आयोजित की गई।
प्रेरक वक्ता के रूप में फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय ने कार्यक्रम में बच्चियों को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों के प्रति सजग होकर इस प्राकृतिक प्रक्रिया को सहज रूप में स्वीकार करने को कहा। ऋचा राय ने कहा कि मासिक धर्म के प्रति संकोच ,शर्म या झिझक बच्चियों के शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही विकास में बाधक हैं। समाज को भी मासिक धर्म के प्रति जड़ता को समाप्त करना होगा तभी महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ जैसे अभियान को बल मिलेगा। मासिक धर्म पर शैक्षणिक चर्चा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।


एच एन इंटर कॉलेज की प्राचार्या नीतू यादव ने कहा कि वह विद्यालय में बेटियों को मासिक धर्म के प्रति संकोच को लेकर चिंतित थीं। उन्होंने कहा हमें जागरूक होना ही होगा। विद्यालय के प्रबंधक पवन यादव ने कहा कि बेटियां हमारा गौरव हैं।हमें उन्हें जीवन में मजबूत बनाना होगा जिस लिए मासिक धर्म के प्रति सामाजिक संकोच को समाप्त करने के लिए प्रयास करना होगा।
इस कार्यशाला में पान कुंवर इंटर कालेज की प्रबंधक रश्मि यादव एवं नीतू उपस्थित रहीं।


कॉलेज की शिक्षिका स्वाति मैम, अंशु मैम का विशेष योगदान रहा।
कार्यशाला में बच्चियों के प्रस्तुतीकरण हुए जिनमें प्रथम स्थान पर बुलबुल द्वितीय स्थान पर अनुष्का तृतीय स्थान पर रौनक रहीं।
समारंभा अध्यक्ष द्वारा जागो पुतली अभियान के तहत प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए एवं एच एन इंटर कॉलेज की प्राचार्या नीतू यादव ने बच्चियों को सैनिटरी पैड उपहार में दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *