जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिये अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की बारीकी से जांच की तथा ठेकेदारों और अधीनस्थ पालिका के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी या गुणवत्ता में कमी पाई गई तो ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने कोठी कैस्त में स्थित मुख्य सड़क पर बन रही पुलिया,मोहल्ला लधुपुरा में बन रही गौशाला रोड,सिद्धार्थपुरी में बन रही सड़क और होमगंज रोड पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और ठेकेदारों से निर्माण कार्यों की तकनीकी जानकारी ली और निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सड़कें और पुलिया टिकाऊ बनी रहें।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ कर्मचारी लाल सिंह,सखी त्रिपाठी और नवनीत कुमार को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों की लगातार निगरानी करें और समय-समय पर गुणवत्ता की जांच करें।