इटावा/ आगामी त्योहारों और जनपदीय कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
आज जिले के सभी थाना प्रभारियों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान बाजारों, चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की और आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
जनता से संवाद के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई।
इटावा पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।