अर्चना मेमोरियल का परीक्षाफल शत प्रतिशत, कुश यादव का जनपद की मेरिट में रहा दसवां स्थान

इटावा। बोर्ड परीक्षा 2025 के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षाफल में अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया । प्रधानाचार्या श्रीमती असरा अहमद ने बताया कि विद्यालय के लगभग एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनर्स के साथ उत्तीर्ण हुए । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के छात्र कुश यादव ने जनपद की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया । हाई स्कूल की मेधावी छात्र-छात्राओं में दिया शर्मा एवं सोहेल खान ने गणित विषय में 99 अंक तथा वाणी दुबे एवं अक्षरा पोरवाल ने 98 अंक एवं इंटरमीडिएट की मेधावी छात्र-छात्राओं में खुशी राठौर एवं भूमि वर्मा ने भौतिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किया।
हाई स्कूल में क्रमशः खुश यादव 94.16% प्रियांशु मौर्य 90.66% सोहेल खान 89.83% शादान 89.33 प्रतिशत गुलजार 89.16 प्रतिशत अलशिफा 89.16% अनुष्का 87.80% जीशान अहमद 87.33 प्रतिशत व्योम 87.16 प्रतिशत शाश्वत 86.16 प्रतिशत प्रिंसी 86.16% मोहम्मद इरशाद 86.16% दिया शर्मा 85.83 प्रतिशत लव यादव 85.83 प्रतिशत वाणी 85.83 प्रतिशत वैष्णवी 85.66 प्रतिशत प्रांशु राठौर 85.66 मोहम्मद बिलाल 85.66% अंक प्राप्त किए ।
इंटरमीडिएट में क्रमशः खुशी राठौर 88.80 प्रतिशत अंकित बाथम 87% भूमि वर्मा 86.20% खुशी यादव 86% मनु यादव 85.60% सुमित कुमार 85% साफिया नाज 84.60% लाइवा अजीज 84.60% अनामिका कुशवाहा 84.60% विवेक कुमार 84% सानिया सोनी 84% यशी शुक्ला 83.80% शालिनी मिश्रा 83.80% मनीष 83.40% अंक प्राप्त किए ।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती असरा अहमद ने विद्यार्थियों की उपलब्धियां की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *