इटावा। जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम में पल्लवी यादव ने 94.17% अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व कौशल खातून ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा जाह्नवी यादव ने 90.5% अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट में भावना यादव ने 87.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व सुहानी ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सरस्वती व तान्या ने 85% अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय में समस्त छात्र /छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम सत् प्रतिशत रहा ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक यादव जी ने समस्त छात्र /छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती रितु यादव ने सभी छात्र /छात्राओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री पवन कुमार, सुनील कुमार, हिमांशु वर्मा, यतेंद्र कुमार, श्री कृष्ण कुशवाहा, अरविंद कुमार सविता मोहित गुप्ता, बृजेंद्र कुमार,योगेश दीक्षित , सारिका बंसल, उपासना तथा लिपिक ऋषि कुमार व निवेश कुमार आदि मौजूद रहे ।