हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में छात्राओं ने मारी बाजी

भरथना,इटावा। स्नेहा मिश्रा ने अपनी लगन और मेहनत से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य व स्नेहा के माता पिता ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
कस्बा के मुहल्ला शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली इंटरकालेज के प्रधानाचार्य सुनील राजपूत ने बताया कि उनके विद्यालय में इंटर की छात्रा स्नेहा मिश्रा ने 500 में 479 अंक (95.80 प्रतिशत) प्राप्त कर पूरे उत्तर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है। स्नेहा ने संवाददाता को बताया है कि उनके पिता रविकांत मिश्रा कस्बे में शटरिंग का काम करते है और उनकी माँ सीमा मिश्रा गृहणी है। उनसे छोटा भाई लक्ष्य भी अपनी पढ़ाई कर रहा है। उन्होने कहा कि निरंतर रात्रि 12 बजे तक परीक्षा की तैयारियां की है और अध्यापकों द्वारा बताये गये सारे प्रश्न को अच्छे से तैयार किया जिसका यह परिणाम है कि आज उन्होने प्रदेश में छठवा स्थान प्राप्त किया है। वह आज बीटेक करके इंजीनियर बनना चाहती है। वहीं स्नेहा के माता-पिता ने बेटी सफलता पर खुशी का इजहार किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील राजपूत ने बताया है कि उनके विद्यालय के इंटर के छात्र-छात्राओ में वैष्णवी, शिवानी, अनन्या, गोसिया, अनिकेत, अनुष्का, दीप्ती सहित अन्य बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में हाईस्कूल की छात्रा शीतल सिंह ने 91.83 अंक प्राप्त किए। आकांक्षा बाथम ने 91 प्रतिशत प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि कृष्णा, सुभाष, यथार्थ,पियूष,अनन्या, मानवेद्र,अंजली, सुमित, योगेश सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *