मासूम पर जंगली कुत्तों का कहर, चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत

भरथना। कस्बे के ग्राम नगला सतनू में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चार वर्षीय मासूम बच्ची सोम्या को जंगली कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है। मृतका सोम्या गांव निवासी विपिन जाटव की पुत्री थी। बताया गया कि विपिन दोपहर के समय खेत में मूंगफली की फसल देखने गया था और वहीं निराई का काम कर रहा था। इसी दौरान सोम्या अपने पिता के पास पहुँची थी। कुछ देर ठहरने के बाद जब वह अकेले घर की ओर लौट रही थी, तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे जंगली कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनने वाला कोई आसपास नहीं था, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शाम को जब विपिन घर पहुँचा तो पत्नी रेखा ने बताया कि सोम्या अब तक घर नहीं पहुँची। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद सोम्या का क्षतविक्षत शव खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुँचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में जंगली और आवारा कुत्तों का आतंक काफी समय से बना हुआ है। गाँव निवासी राजू ने बताया कि कुछ दिन पहले कुत्तों ने उसके घर के बाहर बंधे दो बकरी के बच्चों पर भी हमला किया था, लेकिन शोर मचाकर उन्हें बचा लिया गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेने और आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। घटना के बाद गाँव में मातम और भय का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *