इटावा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में इटावा जिले में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिले के शिवाजी शिक्षा निकेतन विद्यालय की मेधावी छात्रा अंशी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है तो वहीं जसवंत नगर की चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा मोहिनी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ अपने परिवार स्कूल और शिक्षकों का बल्कि पूरे इटावा जिले का नाम रोशन किया है। कक्षा इंटर की छात्रा मोहिनी ने 96.4 0% अंक अर्जित कर उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल की छात्रा अंशी ने बताया कि उसने न केवल कठिन परिश्रम किया है बल्कि अपने प्रधानाचार्य के आदर्शों को अपनाते हुए प्रतिदिन 6 घंटे मन लगाकर पढ़ाई की है जिस कारण उसने पूरे प्रदेश में हाई स्कूल की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ-साथ हाई स्कूल की छात्रा अंशी श्रीवास्तव ने बताया कि मैं आगे पढ़ लिखकर एक डॉक्टर बनना चाहती हूं जिसके लिए मेरे परिवार व मेरे शिक्षको का मुझे पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसी के साथ-साथ चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा मोहिनी ने बताया कि मैं भी अब आगे यूपीएससी की तैयारी करूंगी और आई ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। हाई स्कूल की छात्रा अंशी श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पिता का छोटा व्यापार है इसी के साथ-साथ जसवंत नगर की इंटरमीडिएट की छात्रा मोहिनी ने बताया कि मेरे पिता किसान है उन्होंने बहुत ज्यादा परेशानी उठाकर मुझको पढ़ाया है और इस मुकाम पर पहुंचाया है। इसी के साथ-साथ जैसे ही शिवाजी शिक्षा निकेतन विद्यालय में प्रणाम घोषित हुआ पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई, प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षक गणों ने अंशी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया मिठाइयां बांटी और सभी छात्रों को प्रेरित करने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन भी किया। जसवंत नगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक गण और सहपाठियों ने इंटरमीडिएट की छात्रा मोहिनी को बहुत-बहुत बधाई की और उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष मोंटी यादव भी मौजूद रहे उन्होंने इस उपलब्धि पर बोलते हुए कहां है कि यह विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है इसी के साथ-साथ छात्रो ने भी बहुत मेहनत की है तो यह परिणाम तो आना ही था।
हाई स्कूल व इंटर की छात्राओं ने प्रदेश में लहराया परचम
