उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई का पुनर्गठन, मु़ रियाज अब्बासी बनें युवाजिलाअध्यक्ष,11 जिला उपाध्यक्ष नियुक्त 

इटावा।उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इटावा जनपद प्रभारी सर्वेश सिंह चौहान की उपस्थिति में कानपुर रोड स्थित होटल राज रिसोर्ट में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा इकाई का जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया कमेटी में रियाज अब्बासी को पुनः जिला युवा अध्यक्ष का दायित्व दिया गया, अजीत कुमार सविता को जिला महामंत्री,रिषभ शर्मा, बल्लू फैय्याज, शेख सादिक,मोहिसिन फरीदी, अरूण यादव, शेख नबाब,मु अली फैय्याज, इकरार अब्बासी,सौरभ वर्मा, हिमांशु गुप्ता , अशफाक सिद्दीकी को जिला उपाध्यक्ष,
धर्मेन्द्र यादव,ओम वर्मा, अंसार अहमद, सुधीर शर्मा, मनोज कुमार , आफताब अली,फ़ैज़ आलम कुरैशी , तनवीर अहमद को जिला मंत्री, तथा गौरव पोरवाल लखना,आकाश वर्मा को भरथना नगर अध्यक्ष,मु आरिफ, रिषी यादव को नगर उपाध्यक्ष भरथना,सत्यैन्द,शाह वारिस , मोहित यादव को भरथना नगर संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, अभय टंडन, लखना नगर अध्यक्ष विपिन कुशवाहा आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन रौनक इटावी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *