नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा सामान्य बीमा जागरूकता शिविर का आयोजन

इटावा। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (भारत सरकार का एक उपक्रम) के इटावा स्थित व्यावसायिक कार्यालय ने आज सिविल बार एसोसिएशन परिसर, इटावा में एक सामान्य बीमा जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को वर्तमान समय में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, मेडिक्लेम बीमा, सूर्योदय (सौर ऊर्जा संयंत्र) पॉलिसी, क्रेडिट बीमा और अन्य महत्वपूर्ण बीमा पॉलिसियों के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम का संचालन गौरव पाल (वरिष्ठ व्यावसायिक प्रबंधक),  नैना कुरील और अनिल श्रीवास्तव (प्रशासनिक अधिकारी) के साथ-साथ सेवानिवृत्त एनआईसीयन  महेश बाथम द्वारा किया गया।
शिविर में सिविल बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता  डी. के. बंसल, सतीश चतुर्वेदी और डी. एन. बाजपेयी सहित कई सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इनके अलावा, सचिन बंसल, अमित भदौरिया, अनिल बाबू श्रीवास्तव, देवेश चौहान, सर्वेश राजपूत और अन्य अधिवक्तागणों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इसे सफल बनाने में योगदान दिया। एनआईसी एजेंट  पंकज कुमार और  रवि बाथम भी इस अवसर पर मौजूद थे।
यह जागरूकता शिविर लोगों को बीमा के महत्व को समझने और अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *