ADJ 1 के आवास पर निकला 4 फीट लम्बा सांप मचा हड़कंप

इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 16 B सिविल लाइंस स्थित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ADJ 1 जस्टिस अखिलेश कुमार के सरकारी आवास पर आज एक 3 से 4 फीट सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीतू गुप्ता काफी डर गई और उन्होंने सांप को पेड़ के पास नीचे किसी जगह जाता देखकर अपने कर्मचारी देवेंद्र कुमार को सूचना दी देवेंद्र ने कोर्ट में जज साहब को सूचित किया तब जज साहब ने (विशेष लोक अभियोजक एंटी डकैती) गौरव दीक्षित को घर पर भेजा गौरव और उनके सहयोगियों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया जिसके बाद वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने उस सांप को बड़ी ही सावधानी से कड़ी मशक्कत के साथ सुरक्षित रेस्क्यू कर सभी घरवालों को भयमुक्त कर उसे उसके प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ दिया।

मौके पर डॉ आशीष ने सभी घरवालों को सांप के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ये एक विष हीन प्रजाति का घोड़ा पछाड़ सांप है जिससे किसी को भी कोई खतरा नहीं होता है यह चूहा सांप अपने भोजन की तलाश में कहीं से भटकते हुए सा गया होगा। कभी भी कैसा भी सर्पदंश होने पर सीधे अस्पताल ही जाना चाहिए किसी भी प्रकार की झाड़ फूंक में पड़ना हमेशा ही जानलेवा साबित होता है।

सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद सभी लोगों ने डॉ आशीष का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *