एसडीएम-सीओ ने गणेश प्रतिमा विसर्जन घाटों का किया निरीक्षण

जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर को बुधवार से शुरू हो रहे गणेश महोत्सव और आगामी समय में दुर्गा महोत्सव के अंतर्गत होने वाली प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को एसडीएम कुमार सत्यम जीत व सीओ आयुषी सिंह ने क्षेत्र प्रमुख विसर्जन स्थलों घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने अधीनस्थों को घाटों की सफाई,सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग,प्रकाश व्यवस्था के लिए जिम्मेदार विभागों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि विसर्जन स्थलों पर चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि विसर्जन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी साथ ही पुलिस की टीम लगातार निगरानी करेगी। ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र में अधिकतर गणेश और दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भोगनीपुर गंग नहर के सिरहोल पुल,बलरई थाना क्षेत्र के लखेरे कुआं पुलिस चौकी के पास यमुना नदी, बलरई नहर पुल और सप्तधारा कुंड पर किया जाता है। दोनों अधिकारियों ने इन सभी स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों के साथ स्वच्छता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बीडीओ उदयवीर दुबे,क्षेत्रीय लेखपाल और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *