गणेश महोत्सव:गजानन के भव्य दर्शन की तैयारियां पूर्ण

भरथना,इटावा। आकर्षक साज-सज्जायुक्त विशालकाय प्रांगण में भव्य व ऐतिहासिक उच्च सिंहासन पर विराजमान विघ्नहर्ता महाराज गजानन भक्तों को दर्शन देगें। संगीतमयी ध्वनियों के साथ सांय सम्पन्न होने वाली पंच आरतियों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन सामूहिक रूप से अपने आराध्य का आवाहन कर स्तुति करेगें। उक्त धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां अन्तिम चरण में हैं।

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कस्बा के आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में श्री गणेश महोत्सव युवा समिति (रजि.) भरथना के तत्वाधान में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर दस दिवसीय 17वाँ श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक किया जायेगा तथा प्रतिमाओं का विसर्जन 6 सितम्बर को होगा। महोत्सव स्थल पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान के चलते भवन की साज-सज्जा,पूजन, यज्ञशाला,प्रसाद वितरण सहित समस्त तैयारियां पूर्ण करली गई हैं,साथ ही डेकोरेशन व साउण्ड की व्यवस्था भी चाक-चौबन्द है। समिति अध्यक्ष राजू महेश्वरी ने बताया कि उक्त श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारम्भ 27 अगस्त को 108 मंगल कलश यात्रा के नगर भ्रमण के साथ महोत्सव प्रांगण में सांय कलशों की स्थापना व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गौरीपुत्र भगवान गणेश के भव्य स्वरूप के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जायेगें। भव्य दरबार में महाराज गजानन के साथ देवों के देव महादेव,माँ भगवती,पवनसुत वीर हनुमान व हारे का सहारा बाबा खाटूश्याम की प्रतिमायें दर्शनार्थ रहेगीं। तदुपरान्त संगीतमयी ध्वनियों के बीच सम्पन्न होने वाली पंच आरतियों में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन सामूहिक रूप से महाराज गणपत का आवाहन करेगें। तैयारियों के दौरान समिति अध्यक्ष राजू महेश्वरी,महामंत्री सूरज कुमार,कोषाध्यक्ष रामजी तोमर,उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री चन्दू पाटिल,नेक्से पोरवाल,सीटू गुप्ता,सौरभ वर्मा,पवन यादव,गोरे वर्मा, पम्मी यादव,अवनीश कुमार, रितिक पोरवाल,शैलेन्द्र सेंगर बउआ,मुकेश सविता, बॉबी यादव,प्रेम वर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *