इटावा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित विशम्भर स्वीट हाउस की दुकान में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। यह घटना इस्लामियाँ स्कूल के पास हुई, जिससे पूरे आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 6 बजे उस समय हुआ जब दुकान खुल रही थी। दुकान खुलते ही अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी।

आग की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक के अनुसार, इस भीषण अग्निकांड में 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
