इटावा के केदारेश्वर मंदिर पर हजारों की संख्या में पहुंचेंगे शिव भक्त

इटावा। आज पूरे देश में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्तों के शिवालयों को पूजा अर्चना के लिए सजाया गया इटावा के विभिन्न शिव मंदिरों के साथ साथ निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर को सजाया गया हालांकि अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है।
बुधवार को सुबह से गुरुवार सुबह तक केदारेश्वर मंदिर मंदिर में बहेगी शिव भक्ति का रंग।
तमिलनाडु से तीन दर्जन की तादात में आए है नामचीन धर्माचार्य,जिनकी अगुवाई में होगी केदारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना।

बड़ी संख्या में शिव भक्त यहां पर गंगा जी से गंगाजल लाकर जलाभिषेक करेंगे। हजारों की संख्या में शिव भक्त कावड़ भी चढ़ाने का अनुमान लगाया गया है।

आपको ज्ञात हो जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी देवों के देव महादेव केदारेश्वर मंदिर की स्थापना  शुरू हुई थी।नेपाल के शालिग्राम शिला की स्थापना भी जोर शोर के साथ स्थापित की गई। बताया गया था इस मंदिर की स्थापना पूर्ण रूप से 28 चरणों में होगी जो निरंतर जारी है । तमिलनाडु के नामचीन धर्माचार्यों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती रही है ।और सपा परिवार हर बार उस पूजा अर्चना में शामिल हुआ है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंदिर निर्माण का जायजा लेने आते रहे हैं।साथ ही सपा प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव निरंतर निर्माण कार्य का जायजा लेने आते हैं। जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होगा ।और शिव भक्त यहां भी अपने शिव के दीदार कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *