सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इटावा में जीरो पावर्टी योजना में धांधली का आरोप लगाया

इटावा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो पावर्टी योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ न मिलने के संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। पार्टी का आरोप है कि इस योजना के अंतर्गत अपात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि गरीब और वंचित लोग इससे महरूम हैं।
सुभासपा के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज कश्यप के नेतृत्व में यह ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी कार्यालय, कचहरी प्रांगण, इटावा में सौंपा गया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी, महिला और पुरुष कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


योजना में मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जीरो पावर्टी योजना का लाभ उन व्यक्तियों को मिल रहा है जो “संपूर्ण रूप से धन धान्य” हैं। पार्टी का आरोप है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और प्रधानों द्वारा मनमानी करके अपात्र व्यक्तियों को पात्र बनाया जा रहा है। इससे शोषित, वंचित, गरीब और असहाय व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, और उनके हक को मारकर अपात्रों को पात्रता सूची में शामिल किया जा रहा है।

सुभासपा का गाँव-गाँव जाकर सर्वे

सुभासपा इटावा के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज कश्यप और उनकी जिला कमेटी ने कई गाँवों का दौरा कर सर्वे किया। इनमें ग्राम पंचायत भूलपुर, ग्राम करपिया, ग्राम हलू हर्राजपुर (ब्लॉक महेवा), ग्राम भरतिया (ब्लॉक ताखा), ग्राम चांदनपुर (ब्लॉक बढ़पुरा), ग्राम कैलोखर, ग्राम जगसौरा (ब्लॉक जसवंतनगर) जैसे इटावा के कई गाँव शामिल हैं।
सर्वे के दौरान गरीब लोगों ने बताया कि जाँच अधिकारी प्रधान से संपर्क करके अपात्र लाभार्थियों को जीरो पावर्टी की सूची में समायोजित कर देते हैं।
आगे की कार्रवाई के रूप में सुभासपा इन आरोपों की विस्तृत जांच की मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *