इटावा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार, 26 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में वीरता और बलिदान का एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने जोर दिया कि वीर शहीदों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, और देश सदैव उनके इस महान बलिदान का ऋणी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें देश सेवा, एकता और अखंडता के लिए निरंतर प्रेरणा देता है।
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत, दो मिनट का मौन रखा गया और अमर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक साथ मिलकर शहीदों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की।