प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से बुल्डोजर चलाकर बल पूर्वक मुक्त कराई भूमि

भरथना,इटावा। भरथना तहसील और कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत जारपुरा में बीते शुक्रवार को अवैध भूमि कब्जेदारों में उस समय हड़कम मच गया जब ग्राम प्रधान समित यादव की शिकायत को संज्ञान लेते हुए शासन की मंशानुसार उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव के आदेश पर तहसीलदार दिलीप कुमार के निर्देश राजस्व विभाग की टीम भरी पुलिस बल और जेसीबी मशील क्षेत्र में दाखिल हुई।


पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ राजस्व विभाग की टीम को देख क्षेत्र के भूमि पर अवैध कब्जादरों के होश उड़ गए और पुलिस को देख गायब हो गए,जिसपर राजस्व टीम के राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार,लेखपाल गणेश दत्त, प्रवीण श्रीवास्तव और मनीष कुमार के निर्देश पर जेसीबी मशीन ने अवैध कब्जेदारों की मेड को तोड़ कर अवैध कब्जा मुक्त करा दिया।
क्षेत्रीय लेखपाल गणेश दत्त ने बताया ग्राम जारपुरा निवासी दो दबंग रामवीर और निरोत्तम ने ग्राम पंचायत की ऊसर भूमि गाटा संख्या 78 रकवा करीब 9 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसको मुक्त कराने के सम्बन्ध में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समित यादव ने शासन समेत जिला से स्थानीय अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करें गई थीं। जिसका संज्ञान लेकर आलाधिकारियों के निर्देश पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की बल पूर्वक कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *