सीबीएसई ज़ोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इटावा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का बोलबाला

इटावा। ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने सीबीएसई ज़ोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना असाधारण प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। यह जोनल प्रतियोगिता नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर में 20 से 23 जुलाई के मध्य आयोजित हुई। इसमें खिलाड़ियों ने इटावा के विभिन्न विद्यालयों के ध्वज तले प्रतिभाग किया था। एरेना में खिलाड़ियों को इटावा ताइक्वांडो के प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इसमें वैश्वनवी यादव ने जी.सी. जीनियस पब्लिक स्कूल से स्वर्ण, संत विवेकानंद इंटर कॉलेज से आराध्या सिंह ने स्वर्ण, सुदिति ग्लोबल एकेडमी से अभिनव कुशवाहा और अनमोल वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं सेंट मेरी इंटर कॉलेज से अदम्य ने रजत और थियोसोफिकल इंटर कॉलेज से रुद्रप्रपात सिंह ने रजत पदक, ए.पी.एस. स्कूल से कुनाल ने कांस्य और सेंट मेरी से अपरिमेय गुप्ता ने कांस्य पदक जीता।
इटावा ताइक्वांडो के महासचिव हिमांशु यादव ने बताया कि सभी स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाड़ी सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कोषाध्यक्ष नबीला ने बताया कि उनके चार खिलाड़ी सानिध्य, शौर्य सिंह, अविघ्न यादव और जैस्मिन ने सीधे नेशनल के लिए जगह बनाई है। जौनपुर में हुई प्रतियोगिता में हिमांशु यादव को तकनीकी प्रतिनिधि और आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया था। सभी खिलाड़ियों के इस विजय उपलब्धि पर प्रशिक्षक हरगोविंद सिंह, श्यामजी सक्सेना और मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता ने बधाइयां दी और आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अनेक शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *