अमृत भारत एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप यात्रियों की मदद से बड़ा हादसा टला

इटावा।जनपद इटावा में रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर मिली।

ट्रेन नंबर 15558 को इटावा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पहले मैनपुरी फाटक पर रोका गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीएम विक्रम सिंह राघव तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना के पीछे की वजह S-3 कोच के टॉयलेट में डस्टबिन में किसी यात्री द्वारा फेंकी गई सिगरेट थी, जिसके कारण धुआं उठने लगा था। जैसे ही यात्रियोंने देखा कि बाथरूम से धुआं निकल रहा है तभी यात्रियों ने हिम्मत दिखाई और बोतलों से पानी डालना शुरु किया। वहां मौजूद आरपीए ने भी आग बुझाने में कड़ी मशक्त की ।इस आग लगने के कारण को लेकर आर पी एफ द्वारा जांच पड़ताल शुरू की जा रही है।

​ट्रेन का फायर अलार्म बजने से बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन करीब 15 मिनट तक वहीं खड़ी रही। इसके बाद  इटावा स्टेशन ट्रेन को रोका आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने पूरी तरह से जांच करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

​इस घटना की वजह से कई अन्य ट्रेनों को पिछले सिग्नलों पर रोकना पड़ा, जिससे वे 10 से 20 मिनट की देरी से चलीं। यह घटना दर्शाती है कि ट्रेन में सुरक्षा नियमों का पालन करना कितना महत्वपूर्ण है, खासकर ज्वलनशील वस्तुओं के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *