जयोत्री अकैडमी में अलंकरण समारोह सम्पन्न

भर्थना, 26 सितंबर। जयोत्री अकैडमी में लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चुने गए विद्यालय के छात्र परिषद पदाधिकारियों का अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हेड बॉय ऋषभ राठौर, हेड गर्ल आरूषि, डिप्टी हेड बॉय हिमांशु, डिप्टी हेड गर्ल प्राची, कल्चरल हेड तनिष्का तथा स्पोर्ट्स कैप्टन प्रिंस को विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य योगेंद नाथ मिश्रा द्वारा, एच.ओ.डी. शीला मिश्रा एवं कोऑर्डिनेटर निशि पांडेय के सहयोग से बैज और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं निदेशक द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात पी.टी.आई. भोला सिंह के निर्देशन में पूर्व हेड बॉय स्पर्श ने विद्यालय का ध्वज पूर्ण विधि-विधान से नवनिर्वाचित हेड बॉय ऋषभ राठौर को सौंपा।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य योगेंद नाथ मिश्रा ने कहा कि “विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास विद्यालय की प्रमुख जिम्मेदारी है। इस तरह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया न केवल उनमें आत्मविश्वास जगाती है, बल्कि कर्तव्यनिष्ठ एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है।”
इस अवसर पर निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रों से अपील की कि “वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गहराई से समझें और अपने जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करें। यही मूल्य उन्हें एक आदर्श छात्र एवं जागरूक नागरिक बनाएंगे।”
कार्यक्रम में हाउस मास्टर्स शिवम सक्सेना, अनिल कुमार, केहर सिंह राजपूत एवं राम जी गुप्ता को भी हाउस बैज प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन आशीष दीक्षित ने किया। इसे सफल बनाने में अमित तिवारी, प्रगति यादव, राहुल यादव आदि की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *