इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित कोकपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार की रात 23 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पति का नाम पंकज है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मलिका की सास लाली घर पहुंचीं और उन्होंने अपनी बहू को फंदे पर लटका देखा। सास ने तत्काल पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा और अस्पताल ले गईं, जहां चिकित्सकों ने मलिका को मृत घोषित कर दिया। मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतका के पिता शिव गोपाल ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। औरैया जिले के नारायनपुर निवासी शिव गोपाल ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना ससुराल वालों ने नहीं दी, बल्कि पड़ोसियों ने फोन कर बताया। इसके बाद उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1076 और 1090 पर संपर्क कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति पंकज और ससुर को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी, फॉरेंसिक टीम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में दी अपनी जान
