एसएसपी ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस मित्र के रूप में सर्पमित्र को किया सम्मानित

इटावा। रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ “सर्पमित्र” डॉ आशीष त्रिपाठी को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मित्र के रूप में इटावा पुलिस का विशेष सहयोग करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा IPS श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि,पुलिस मित्र का यह सम्मान संस्था (ओशन) ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजरवेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर के महासचिव सर्पमित्र डॉ आशीष को उनके द्वारा इटावा पुलिस कर्मियों के परिवारों की मदद के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास सहित एसपी क्राइम आवास, एसपी सिटी आवास, सीओ सिटी आवास जिलाधिकारी आवास, अपर जिलाधिकारी आवास, सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रीय पुलिस थानों, रिजर्व पुलिस लाइन के अंदर रहने वाले पुलिस कर्मियों के सरकारी आवासों एवम एसडी एम आवास पीएसी बटालियन , ट्रेजरी, कृषि भवन , इंजीनियरिंग कालेज के छात्रावास और विभिन्न थाना क्षेत्र के नागरिक आवासों और जनपद के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों में घुसे जहरीले,बिना जहरीले विभिन्न प्रजाति के सर्पों और खतरनाक विस्खापरों को सुरक्षित रेस्क्यू करके वन क्षेत्र में छोड़ने के लिए दिया गया है।
वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने अब तक आम जनता सहित विभिन्न पुलिस कर्मियों के सरकारी आवासों से हजारों सर्पों का रेस्क्यू करके सभी लोगों को भी भय मुक्त किया है और वन विभाग के दिशा निर्देशन में वन्यजीवों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा है साथ ही डॉ आशीष त्रिपाठी पिछले कई वर्षों से इटावा पुलिस की डायल 112 और वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर पुलिस कंट्रोल रूम लखनऊ के दिशा निर्देशन में खतरनाक रेस्क्यू कर हजारों लोगों और वन्यजीवों की जान भी बचा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *