कालेज स्कूल विद्यालयों में सम्पन्न हुए देश भक्ति कार्यक्रम

भरथना,इटावा। देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस राष्ट्रभावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। भरथना नगर व तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में उनके विभागाध्यक्षों व संस्था प्रमुखों द्वारा राष्ट्र की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा फहराकर सलामी दी गईं। साथ ही देश के सम्मान की खातिर बलदान देने वाले महापुरूषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया,साथ ही महापुरूषों की प्रतिमाओं व शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् डा. प्रदीप चन्द्र पाण्डेय,डा. रामस्वरूप यादव,गुरू नारायण कठेरिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर,सीके शुक्ला,प्रताप नारायण मिश्रा,सत्यप्रकाश यादव, रणवीर सिंह वर्मा,सभासद पम्मी यादव,सुशील पोरवाल,प्रबल कश्यप,डॉ. अनीता जाटव,पवन यादव, सुमेध अवस्थी,केके यादव सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों,सभासदों व कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
साथ ही शिक्षण संस्थान होली प्वाइण्ट एकेडमी में संस्थापक डा. प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने, संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में प्रबन्धक अंकित यादव, पेरामाउण्ट थियोसोफिकल स्कूल में प्रबन्धक नीरजा पाण्डेय व संचालक प्रवीन शुक्ला,किड्स फ्यूचर पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक कृष्णअवतार यादव शेरू ने, एसएवी इण्टर कालेज में पूर्व सीओ महावीर सिंह चौधरी व प्रधानाचार्य डा. शैलेन्द्र कुमार,संत केवला नंद सीनियर सेकेंडरी के फाउंडर डायरेक्टर रोहन सिंह ने विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में श्रीमती इंदु सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केशवानी ने,एमडीवीएल डिग्री कॉलेज में प्रबंधक एके यादव संचालक राजेश यादव ने ल्यूशेंट ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन में डॉ.अनिल कुमार और एम एल धाकरे ने, मा अम्बे पब्लिक स्कूल में प्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान ने,बसंत पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा.राम नरेश यादव ने, श्रीमती उर्मिला देवी महाविद्यालय भोली में प्रबन्धक डा.पुष्पेन्द्र यादव,कै.विशाल सिंह इण्टर कालेज में विधायक प्रदीप यादव ने,क्षेत्र पंचायत कार्यालय में ब्लाक प्रमुख विनोद दोहरे,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव सहित तहसील,कोतवाली, मण्डी समिति,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा तिरंगा फहराकर व महापुरूषों की बलिदानी को नमन करके राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *