इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण से हुई, जिसमें सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात, विद्यार्थियों ने राष्ट्रीयता और देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए, जिससे सबका मन उत्साह और गर्व से भर गया। बच्चों के प्रदर्शन ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रचारक मिथिलेश जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए मातृभूमि के प्रति प्रेम और राष्ट्र सेवा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के संविधान का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव, सीबीएसई डीटीसी ने कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस का महत्व क्या है और हम इसे क्यों मनाते हैं। साथ ही, उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का धन्यवाद भी किया।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अतिथियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस उत्सवपूर्ण वातावरण में सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस की गरिमा को सम्मानित किया।