जसवंतनगर,इटावा। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर यहां की सामाजिक संस्था लायंस क्लब के तत्वाधान में श्री प्रभु मैरिज होम इटावा रोड सिद्धार्थपुरी में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा के स्पंदन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक हृदय रोग डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.वंदना अग्रवाल व मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टरों द्वारा हृदय रोग ब्लड प्रेशर ई.सी.जी.,ब्लड शुगर स्त्री रोगों से संबंधित ढाई सौ मरीज को बीमारियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।शिविर में आये विकलांग 36 मरीजों को लायंस क्लब द्वारा सपोर्टिंग छड़िया प्रदान की गई। क्लब के सभी सदस्य शिविर के समापन तक बेहतरीन व्यवस्था में जुटे रहे। इस दौरान क्लब लायन राहुल गुप्ता,सर्वेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष,ऋषि दीप गुप्ता सचिव,सत्य प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष अनूप वर्मा,विनोद यादव विनय पांडे,अमरनाथ गुप्ता, सुशील वर्मा,प्रमेश पुरवार आदि मौजूद रहे।
लाइंस क्लब के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों ने कराई जांच
